उत्तरकाशी की महक चौहान को बधाई, भारतीय रग्बी टीम में बनाई जगह

उत्तरकाशी जिले की रहने वाली महक चौहान का भारतीय रग्बी टीम में चयन हुआ है। महक चौहान उत्तरकाशी जिले के छोटे से गांव भदासू गुडगाड़ मोरी की रहने वाली है।

Share

उत्तराखंड की बेटियां लगातार राज्य का नाम ऊंचा कर रही हैं। अपनी काबिलियत का प्रदर्शन कर देवभूमि की होनहार बेटियां यह साबित कर रही हैं कि वे किसी से कम नहीं हैं। Mehak Chauhan selected in Indian rugby team उत्तरकाशी जिले की रहने वाली महक चौहान का भारतीय रग्बी टीम में चयन हुआ है। महक चौहान उत्तरकाशी जिले के छोटे से गांव भदासू गुडगाड़ मोरी की रहने वाली है। चैंपियनशिप मलेशिया के जोहल में 28 और 29 सितंबर 2024 को होने जा रही है। इस खेल में देश के 12 बालिका का चयन हुआ है जिसमें उनमें से एक उत्तराखंड की महक चौहान भी शामिल है। उत्तराखंड रग्बी एसोसिएशन के कोषाध्यक्ष एव कोच आयुष सैनी ने बताया की महक चौहान पहले भी इंडिया कैंप कर आ चुकी है। उस समय महक को सफलता नहीं मिली थी दूसरी बार इंडिया कैंप में महक चौहान को सफलता हासिल हुई। महक चौहान साईगेस एकेडमी इंटरनेशनल स्कूल में कक्षा 12 में देहरादून के रायपुर में रहकर पढ़ाई कर रही है महक के पिता अरविन्द चौहान सरकारी स्कूल में बच्चो को पढ़ाते हैं उत्तराखंड रग्बी एसोसिएशन कोषाध्यक्ष एव कोच आयुष सैनी और सचिव यशवंत सिंह फिटनेस ट्रेनर आकाश सिंह ने महक चौहान को बधाई दी।