उत्तराखंड में बदला मौसम का मिजाज, बारिश के साथ ही पहाड़ों पर फिर लौटी ठंड; येलो अलर्ट जारी

आज बागेश्वर और पिथौरागढ़ जिलों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है। जबकि देहरादून, हरिद्वार समेत अन्य जिलों में जगह-जगह तीव्र बारिश होने के आसार हैं।

Share

उत्तराखंड में 30 सितंबर के बाद मानसून की विदाई हो सकती है। मानसून की विदाई से पहले उत्तराखंड में एक बार फिर मौसम ने करवट बदली है। Uttarakhand Weather 26 September मौसम विभाग के अनुसार 30 सितंबर तक प्रदेश में विभिन्न जिलों में बारिश की संभावना बनी रहेगी। जबकि आज बागेश्वर और पिथौरागढ़ जिलों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है। जबकि देहरादून, हरिद्वार समेत अन्य जिलों में जगह-जगह तीव्र बारिश होने के आसार हैं। मंगलवार को दोपहर बाद मौसम ने करवट बदल ली और देहरादून समेत कई जिलों में बौछारों का दौर शुरू हो गया है। सुबह से चटख धूप खिलने के बाद कई क्षेत्रों में अचानक बौछारें पड़ीं। मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक बिक्रम सिंह के अनुसार, आज प्रदेश के ज्यादातर क्षेत्रों में आंशिक बादल मंडराने के आसार हैं। खासकर कुमाऊं के पर्वतीय जिलों में गरज-चमक के साथ वर्षा के तीव्र दौर हो सकते हैं। इसे लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है। आज से राज्य में एक बार फिर रेन एंड थंडरस्टॉर्म एक्टिविटी शुरू हो जाएगी, जिससे प्रदेशभर के पर्वतीय जिलों के कुछ क्षेत्रों में बारिश देखने को मिल सकती है। ऐसे में बढ़ा हुआ तापमान भी गिर जाएगा।