देहरादून कुट्टू आटा मामला: प्रदेश की 1500 से अधिक दुकानों पर रेड, 100 से अधिक सैंपल लिए

खाद्य संरक्षा एवं औषधि प्रशासन ने अब तक प्रदेश भर में 1500 से अधिक दुकानों पर छापा मारा है। जिसमें दो दर्जन दुकानों को नोटिस देने के साथ 100 किलो कुट्टू आटा नष्ट कराया गया है।

Share

31 मार्च की रात देहरादून में मिलावटी कुट्टू के आटे का पकवान खाने से कई लोग बीमार हो गए। देहरादून के अलग-अलग अस्पताल में लोग उल्टी, दस्त और पेट दर्द की शिकायत पर पहुंचने लगे। Dehradun Food Poisoning Case धीरे-धीरे बीमार लोगों की संख्या 300 से पार पहुंच गई इसके बाद सीएम धामी और स्वास्थ्य मंत्री धन सिंह रावत ने दून अस्पताल में पहुंचकर बीमारों का हाल चाल जाना। साथ ही पुलिस को मिलावटखोरों के खिलाफ कार्रवाई के निर्देश दिए। जिसके बाद खाद्य संरक्षा एवं औषधि प्रशासन अलर्ट मोड पर आ गया और प्रदेशभर में 1,500 से अधिक दुकानों पर छापेमारी की। इस दौरान कुट्टू के आटे समेत अन्य वस्तुओं के 100 से अधिक सैंपल लिए गए। साथ ही दो दर्जन से अधिक दुकानों को नोटिस दिए गए हैं। दून में मिलावट की आशंका को देखते हुए 100 किलो कुट्टू के आटे को जब्त कर नष्ट किया गया है।

एफडीए आयुक्त डॉ. आर राजेश कुमार ने बताया कि जांच के लिए एफडीए व स्वास्थ्य विभाग की संयुक्त टीम का गठन किया गया है। एफडीए के अपर आयुक्त ताजबर सिंह समिति के अध्यक्ष होंगे। इसके अलावा समिति में उपायुक्त एफडीए राजेंद्र सिंह रावत, सतर्कता सह अभिसूचना शाखा के अधिकारी, स्वास्थ्य महानिदेशक की ओर से नामित दो वरिष्ठ अधिकारी सदस्य होंगे। समिति को निर्देश दिए गए कि सभी पहलुओं की गहन जांच कर तीन दिनों के भीतर रिपोर्ट प्रस्तुत करें। भविष्य में ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति रोकने के लिए सुझाव भी रिपोर्ट में शामिल करें। एफडीए की टीमों ने सभी 13 जनपदों में अब तक 1500 सौ से अधिक दुकानों पर कार्रवाई की। इस दौरान 100 से अधिक सैंपल लिए गए और दो दर्जन से अधिक दुकानों को नोटिस थमाए गए हैं। एफडीए अपर आयुक्त ताजबर सिंह ने कहा, कुट्टू आटा में मिलावट के खिलाफ कार्रवाई जारी है।