उत्तरकाशी में अनियंत्रित होकर खाई में गिरी यूटिलिटी वाहन, पिता-पुत्र की मौत.. 20 लोग घायल

नेटवाड़-पुजेली-खनियशयणी मोटर मार्ग पर यूटिलिटी वाहन बेकाबू होकर रोड हैड पर ही गिर गया। इस हादसे में एक व्यक्ति की तो घटना स्थल पर ही मौत हो गई थी। जबकि पांच के एक बच्चे ने मोरी हॉस्पिटल में उपचार के दौरान दम तोड़ा।

Share

उत्तराखंड में फिर बड़ा सड़क हादसा हुआ है। यह उत्तरकाशी टिहरी में हुआ है। जहां पुजेली-खंयासणी जा रही एक यूटिलिटी वाहन नैटवाड़ के समीप दुर्घटनाग्रस्त हो गया। इस हादसे में पांच साल के बच्चे समेत नेपाल मूल के एक व्यक्ति की भी मौत हो गई। Uttarakhand Road Accident जबकि 20 लोग घायल हो गए। प्राथमिक तौर पर हादसे का कारण वाहन का ब्रेक फेल होना बताया जा रहा है। बताया जा रहा है कि ब्रेक फेल होने की वजह से गाड़ी पुल की रेलिंग से टकराई और कई शीशा तोड़ते हुए खाई में नीचे जा गिरे। जानकारी के अनुसार, मोरी से पुजेली-खंसयाड़ी जा रहे एक यूटिलिटी वाहन का पनैटवाड़ के समीप ढालदार सड़क पर ब्रेक फेल हो गया। चालक उस पर नियंत्रण नहीं कर पाया और वाहन पुल की रेलिंग से जा टकराया।

टक्कर इतनी तेज थी कि वाहन की छत पर बैठे लोग छिटककर पुल के नीचे नाले और सड़क पर गिर गए। वहीं वाहन में आगे बैठे लोग भी शीशा तोड़कर बाहर जा गिरे। इस हादसे में एक व्यक्ति की तो घटना स्थल पर ही मौत हो गई थी। सूचना मिलते ही स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और घायलों को खाई से बाहर निकालकर और सड़क से उठाकर निजी वाहनों से उपचार के लिए मोरी अस्पताल पहुंचाया। जबकि पांच के एक बच्चे ने मोरी हॉस्पिटल में उपचार के दौरान दम तोड़ा। इस हादसे में 20 लोग घायल बताए जा रहे है, जिसमें से पांच की हालत गंभीर बनी हुई है, जिन्हें हायर सेंटर देहरादून रेफर किया गया है। इस हादसे में घटनास्थल पर ही नरेश थाम की मौत हो गई, जबकि उसके पांच वर्षीय पुत्र ने अस्पताल में उपचार के दौरान दम तोड़ दिया।