देहरादून: नवरात्र में कुट्टू का आटा खाने से बीमार हुए कई लोग, CM ने दोषियो पर कार्यवाई के दिए निर्देश

सीएम धामी और स्वास्थ्य मंत्री डॉ धन सिंह रावत ने देहरादून जिला अस्पताल में जाकर बीमार हुए लोगों का हालचाल जाना। इस दौरान उन्होंने मरीजों को बेहतर उपचार के लिए अस्पताल प्रशासन को दिशा निर्देश दिए।

Share

राजधानी देहरादून में कुट्टू का आटा खाने से करीब 100 लोग बीमार हो गए। सभी लोगों को इलाज के लिएन कोरोनेशन अस्पताल में भर्ती कराया गया है। Ill from eating buckwheat flour in Dehradun सूचना मिलते ही सीएम धामी और स्वास्थ्य मंत्री डॉ धन सिंह रावत ने देहरादून जिला अस्पताल में जाकर बीमार हुए लोगों का हालचाल जाना। इस दौरान उन्होंने मरीजों को बेहतर उपचार के लिए अस्पताल प्रशासन को दिशा निर्देश दिए। बताया जा रहा है कुट्टू के आते में मिलावट की गई थी। जिसे खाने से लगभग 100 लोगों को फूड पॉइजनिंग हो गया। सभी लोगों को आनन-फानन में इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

इस घटना के कारणों की जांच के लिए डॉ रावत ने स्थानीय प्रशासन को दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए। वहीं विकासनगर, पटेलनगर, कोतवाली क्षेत्र से देहरादून के विभिन्न स्टोरों ,गोदामों में कुट्टू का आटा वितरित किया गया है। पुलिस द्वारा तत्काल संबंधित दुकानों,गोदामों से उक्त कुट्टू के आटे को जप्त किया गया। लगातार कार्रवाई जारी है। मामले तत्काल पुलिस द्वारा 22 दुकानों/स्टोरों को चिन्हित कर उन पर रेड कर सील कर दिया गया, जहां से लोगों द्वारा कुट्टू के आटे को खरीदकर उसका सेवन किया गया था। दुकानदारों को थाने लाकर सघन पूछताछ की जा रही है। अबतक की प्राथमिक पूछताछ में जानकारी प्राप्त हुई है कि उक्त कट्टू के आटे का मेन सप्लायर सहारनपुर का है।