रुड़की गोलीकांड में पूर्व विधायक कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन पिछले एक महीने से न्यायिक हिरासत में हैं। मामले में सुनवाई के लिए कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन कोर्ट पहुंचे। Pranav Champion Firing Case इस दौरान कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन व्हीलचेयर पर बैठे नजर आये। कोर्ट ने चैंपियन की न्यायिक हिरासत की अवधि 14 दिन और बढ़ा दी। हत्या के प्रयास की धारा गैर इरादतन हत्या के प्रयास की धारा में तरमीम होने को कोर्ट ने मंजूरी दे दी है। चैंपियन को वापस जिला अस्पताल भेज दिया गया है। बीती 27 जनवरी को पूर्व विधायक कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन को विधायक उमेश कुमार के कार्यालय पर फायरिंग के मामले में गिरफ्तार किया गया था। सीजेएम कोर्ट से उन्हें जेल भेज दिया गया था।
15 फरवरी को जेल में खूनी दस्त की शिकायत पर उन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया था। तब से वह जिला अस्पताल में ही भर्ती हैं। वहीं रुड़की गंग नहर पटरी स्थित खानपुर विधायक उमेश कुमार के आवासीय कार्यालय पर गुरुवार तड़के करीब 3:30 बजे बाइक सवार दो बदमाशों ने कई राउंड फायरिंग कर दी। जिससे मौके पर दहशत मच गई। फायरिंग करने के बाद आरोपित फरार हो गए। पूरा मामला सीसीटीवी में कैद हुआ है। इस मामले में खानपुर विधायक के निजी सहायक जुबेर काजमी ने पुलिस को तहरीर देकर मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस सीसीटीवी कैमरे की फुटेज खंगाल रही है।