उत्तराखंड में बारिश का दौर जारी, आज भी इन जिलों में बारिश-बर्फबारी और ओलावृष्टि का येलो अलर्ट

टिहरी, उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग, पिथौरागढ़ और बागेश्वर में 2800 मीटर से अधिक ऊंचाई वाले क्षेत्रों में भारी हिमपात और निचले इलाकों में भारी वर्षा के आसार हैं। इसे लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है।

Share

उत्तराखंड में बीते दिन से बारिश बर्फबारी का दौर जारी है। पहाड़ों पर जमकर बर्फबारी हो रही है। ठंड फिर लौट आई है। ऐसा ही मौसम आज भी देखने को मिल सकता है। Uttarakhand Weather Today आपको बता दें क‍ि बार‍िश और बर्फबारी के अलावा कहीं-कहीं गरज-चमक के साथ तीव्र बौछारें और ओलावृष्टि पड़ने की आशंका भी मौसम वि‍भाग ने व्‍यक्‍त की हैं। आज प्रदेश के उत्तरकाशी,देहरादून, रुद्रप्रयाग, टिहरी, पौड़ी, चमोली, पिथौरागढ़, बागेश्वर, अल्मोड़ा, नैनीताल और चंपावत जनपदों के अधिकांश स्थानों में साथ ही हरिद्वार व उधम सिंह नगर के कुछ इलाकों में बारिश की संभावना जताई है। जबकि 2500 से अधिक ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी की संभावना जताई है।

मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक डॉ बिक्रम सिंह ने कहा कि वेस्टर्न डिस्टर्बेंस के चलते राज्य के जिलों में मौसम एक बार फिर बदलता नजर आया है। आज के लिए कई पर्वतीय जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। प्रदेश के ज्यादातर हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश देखने को मिलेगी। सर्दियों में पहली बार दो दिन से लगातार हुई बारिश से तापमान में भारी गिरावट दर्ज की गई। देहरादून की बात करें तो बीते 24 घंटे में अधिकतम तापमान में 12.3 डिग्री का अंतर देखने को मिला। बदरीनाथ धाम, हेमकुंड साहिब, फूलों की घाटी, रुद्रनाथ, लाल माटी, नंदा घुंघटी, औली, गोरसों के साथ ही नीती और माणा घाटियों में बर्फबारी हुई जबकि निचले क्षेत्रों में बारिश होने से ठंड बढ़ गई।