6 मार्च को उत्तराखंड आ रहे PM मोदी, हर्षिल में करेंगे जनसभा संबोधित..शीतकालीन यात्रा को मिलेगा बढ़ावा

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी छह मार्च को उत्तराखंड आएंगे। हर्षिल में पीएम मोदी एक जनसभा करेंगे। इसके बाद वह मुखबा पहुंचेंगे। मुखबा में शीतकालीन यात्रा का संदेश देकर पीएम मोदी लौट जाएंगे।

Share

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के हर्षिल-मुखवा क्षेत्र के प्रस्तावित भ्रमण के दृष्टिगत जिलाधिकारी डॉ. मेहरबान सिंह बिष्ट ने संबंधित विभागों व संगठनों को प्रस्तावित दौरे से जुड़ी सभी व्यवस्थाओं को चाक-चौबंद कर पूरी तरह से तैयार रहने के निर्देश दिए हैं। PM Modi’s Uttarkashi visit जिलाधिकारी ने हिमपात के कारण सड़क, बिजली और संचार सेवाओं के अवरूद्ध होने पर तुरंत बहाली के लिए प्रभावी प्रबंध सुनिश्चित किए जाने पर जोर देते हुए कहा कि सभी व्यवस्थाओं के बैकअप प्रबंध भी तैयार रखे जांय। पूर्व प्रस्तावित भ्रमण कार्यक्रम में मौसम खराब होने के कारण बदलाव होने के बाद प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का हर्षिल-मुखवा क्षेत्र का भ्रमण कार्यक्रम अब आगामी 6 मार्च को प्रस्तावित किया गया है। जिला प्रशासन के द्वारा प्रधानमंत्री के प्रस्तावित दौरे की तैयारियों में जुटते हुए हर्षिल-मुखवा क्षेत्र में सभी व्यवस्थाओं को चाक-चौबंद करने पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है।

जिलाधिकारी डॉ. मेहरबान सिंह बिष्ट ने विभिन्न विभागों व संगठनों के अधिकारियों की बैठक लेकर कहा कि प्रधानमंत्री के प्रस्तावित कार्यक्रम को लेकर सभी विभाग बेहतर समन्वय बनाए रखते हुए समय से सभी तैयारियां सुनिश्चित करें। सीमांत हर्षिल क्षेत्र में सड़क, बिजली और संचार सेवाओं को सुचारू बनाए रखने पर प्राथमिकता से ध्यान दिया जाय। इसके लिए पहले से ही अलग-अलग जगहों पर आवश्यक मशीनों व मानव संसाधन की तैनाती करने के साथ ही आवश्यक सामग्री व उपकरणों की पर्याप्त व्यवस्था रखी जाय। ताकि किसी भी आकस्मिकता की स्थिति में बाधित सेवाओं को न्यूनतम समय में सुचारू किया जा सके। जिलाधिकारी ने कहा कि गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग पर हिमस्खलन की संभावना वाले स्थानों पर निरंतर निगरानी रखने के साथ ही हिमस्खलन व हिमपात होने की दशा में सड़कों को अविलंब खोले जाने के लिए इस क्षेत्र में चिन्हित जगहों पर पर्याप्त मात्रा में मशीनों को तैनात किया जाय।