नैनीताल में सड़क किनारे पैराफिट पर बैठे युवक खाई में गिरे, दोनों हायर सेंटर रेफर

Share

नैनीताल जिले में भवाली मार्ग पर टूटा पहाड़ के पास पैराफिट में बैठे दो युवक अनियंत्रित होकर करीब 80 मीटर गहरी खाई में गिर गए। Youth Fell Into Ditch In Nainital वाहन चालक और स्थानीय दुकानदार की सूचना पर पहुंची पुलिस, अग्निशमन विभाग और एसडीआरएफ की टीम ने राहगीरों की मदद से रेस्क्यू अभियान चलाकर दोनों को खाई से निकाला। दोनों को उपचार के बाद हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है। घटना के मुताबिक, नैनीताल के तल्लीताल गुफा महादेव निवासी जगत असवाल अपने दोस्त सचिन सिंह कुंवर निवासी टनकपुर के साथ बुधवार शाम भवाली रोड पर टूटा पहाड़ क्षेत्र में पैराफिट पर बैठे हुए थे।

इस दौरान सचिन का संतुलन बिगड़ा तो वह नीचे गिर गया। जिसे बचाने के प्रयास में जगत भी खाई में लुढ़क गया। दोनों की चीख पुकार सुन क्षेत्र में वाहन चालकों और स्थानीय दुकानदार ने तत्काल पुलिस को घटना की सूचना दी। सूचना के बाद तल्लीताल एसओ रमेश सिंह बोहरा पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस के खाई में उतरने तक अग्निशमन विभाग और एसडीआरएफ की टीम भी पहुंच गई। टीम ने करीब डेढ़ घंटे तक रेस्क्यू अभियान चलाकर राहगीरों की मदद से दोनों घायलों को खाई से बाहर निकाला। निजी वाहन और 108 की मदद से दोनों को बीडी पांडे अस्पताल पहुंचाया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद दोनों को हायर सेंटर रेफर कर दिया गया।