Kedarnath road closed due to rain, rescue work continues with the help of people

Share

उत्तराखंड के पहाड़ी जिलों में जोरदार बारिश के कारण चारधाम यात्रा भी प्रभावित हो रही है। बरसात में सबसे ज्यादा असर केदारनाथ यात्रा पर देखने को मिल रहा है। रुद्रप्रयाग जिले में बीते तीन दिनों से रुक-रुक कर बारिश हो रही है। Landslide On Kedarnath Highway गौरीकुंड हाईवे पर लगातार मुनकटिया व शटल वाहन पार्किंग के समीप हो रहे भूस्खलन के कारण तीर्थयात्रियों को सोनप्रयाग में रोकना पड़ा। इस दौरान करीब 10 हजार यात्रियों को सोनप्रयाग में रोका गया। वहीं केदारनाथ से सोनप्रयाग आ रहे यात्रियों को वैकल्पिक मार्ग से रेस्क्यू कर सुरक्षित सोनप्रयाग लाया गया। इसी के साथ प्रशासन ने केदारनाथ से नीचे लौट रहे यात्रियों के सुरक्षित रेस्क्यू के लिए भी एनडीआरएफ, एसडीआरएफ और डीडीआरएफ की टीमें तत्काल मौके पर रवाना की है। 1269 यात्रियों को सुरक्षित सोनप्रयाग पहुंचाया जा चुका है, जिनमें 833 पुरुष और 436 महिला श्रद्धालु शामिल हैं। यह रेस्क्यू अभियान अत्यंत व्यवस्थित, संवेदनशील और समयबद्ध रूप से संचालित किया गया, जिससे किसी भी यात्री को किसी प्रकार की असुविधा न हो।