चमोली के घोलतीर में निर्माणाधीन सुरंग में अचानक से मलबा गिर गया, जिसकी चपेट में दो मजदूर आ गए थे। Chamoli Tunnel Accident मौके पर मौजूद अन्य मजदूरों ने मलबा हटाकर नीचे दबे दोनों मजदूरों को बाहर निकाला। मलबे से निकाले गए दोनों मजदूरों को जिला चिकित्सालय रुद्रप्रयाग ले जाया गया। हालांकि इस दौरान एक मजदूर की मौत हो गई। वहीं दूसरे मजदूर को हल्की चोटें आई थी, जिसे प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई। जानकारी के मुताबिक चमोली जिले के घोलतीर में ऋषिकेश-कर्णप्रयाग रेल लाइन की सुरंग का काम चल रहा है। अचानक से सुरंग में मलबा गिर गया और इस मलबे की चपेट में दो लोग आ गए। इस घटना के बाद सुरंग में अफरा-तफरी सी मच गई थी। मलबे में दबे दोनों मजदूरों को रेस्क्यू ऑपरेशन चलाकर तत्काल बाहर निकाला गया। इसके बाद उन्हें हॉस्पिटल ले जाया गया, लेकिन इस दौरान एक मजदूर की मौत हो गई।