उत्तराखंड के मौसम का मिजाज आज शुक्रवार से बदलने वाला है। 27 और 28 दिसंबर के लिए मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किया है। Uttarakhand Weather Alert इन दोनों दिनों में बारिश और बर्फबारी की संभावना जताई गई है। मौसम विज्ञान केंद्र की ओर से जारी पूर्वानुमान के अनुसार, हल्की बारिश से तापमान में गिरावट आने के साथ ठंड बढ़ेगी। मौसम विभाग के अनुसार उत्तराखंड के पहाड़ी जिलों उत्तरकाशी, चमोली, पिथौरागढ़, रुद्रप्रयाग और बागेश्वर में कई जगहों पर हल्की से मध्यम बारिश होने के आसार हैं। मौसम विभाग ने इससे प्रदेश में कड़ाके की ठंड पड़ने की संभावना जताई है। वहीं मौसम विभाग ने आज प्रदेश के पर्वतीय जिले में पाला पड़ने की संभावना जताई है। साथ ही मौसम विभाग ने पाले को लेकर येलो अलर्ट जारी किया है। वहीं प्रदेश के अन्य जिलों में मौसम शुष्क रहने की संभावना जताई है। नए साल के जश्न के दौरान सैलानी पर्यटन स्थलों पर बर्फबारी का लुत्फ उठा सकेंगे। हालांकि मौसम विभाग ने इस दौरान ठंड से बचने के लिए विशेष सावधानी बरतने की सलाह दी है।