उत्तरखंड में मॉनसून बलवान, दून समेत पांच जिलों में भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी

मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक बिक्रम सिंह के अनुसार, देहरादून, उत्तरकाशी, टिहरी, चंपावत व ऊधमसिंह नगर में गरज-चमक के साथ तीव्र वर्षा के दौर हो सकते हैं।

Share

उत्तराखंड में मौसम ने अपना अलग रुख दिखाया है। लगातार बारिश हो रही है। मौसम विभाग ने एक बार फिर से उत्तराखंड के कई जिलों में आज भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। Uttarakhand Weather 10 August मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक बिक्रम सिंह के अनुसार, देहरादून, उत्तरकाशी, टिहरी, चंपावत व ऊधमसिंह नगर में गरज-चमक के साथ तीव्र वर्षा के दौर हो सकते हैं। कुछ क्षेत्रों में आकाशीय बिजली चमकने के साथ ही भारी बारिश को लेकर यलो अलर्ट जारी किया गया है। अन्य जिलों में आंशिक बादल छाये रह सकते हैं। मौसम वैज्ञानिकों ने हिदायत देते हुए कहा, बारिश के दौरान संवेदनशील इलाकों में अधिक सतर्कता के साथ रहें। साथ ही आवश्यक न हो तो पर्वतीय इलाकों में यात्रा करने से भी बचें।

मौसम विभाग के अनुसार कुमाऊं मंडल के बागेश्वर जिले में रविवार को भारी से बहुत भारी बारिश के आसार बने हुए है। अगले दो से तीन दिन प्रदेश के अधिकतर जिलों में मॉनसून एक्टिव रह सकता है। इस दौरान पहाड़ी रास्तों पर संभल कर सफर करें। क्योंकि बारिश के दौरान पहाड़ों में लैंडस्लाइड का खतरा बढ़ जाता है। मौसम विभाग ने बारिश के दौरान लोगों को नदी-नालों से दूर रहने की सलाह दी है। बता दें कि उत्तराखंड में इन दिनों झमाझम बारिश हो रही है, जिस कारण नदी और नालो को जलस्तर काफी बढ़ गया है। कुछ इलाकों में नदियों का पानी घुसने से बाढ़ जैसे हालात हो गए है। बीते दिनों बारिश ने केदारघाटी में भी जमकर तबाही मचाई थी। वहीं उधमसिंह जिला मुख्यालय रुद्रपुर में भी जलभराव की समस्या देखने को मिली थी।