नेशनल गेम्स: उत्तराखंड के खाते में आए 3 गोल्ड मेडल, वॉटर स्पोर्ट्स और योगा में जीता मेडल

ऋषिकेश से ताल्लुक रखने वालीरीमा सेन ने इस व्हाइट वाटर स्पोर्ट्स इवेंट में गोल्ड मेडल हासिल किया है।

Share

नेशनल गेम्स की मेजबानी कर रहा उत्तराखंड उत्तराखंड ने 3 गोल्ड मेडल जीते हैं। जिसके तहत एक गोल्ड मेडल वाटर स्पोर्ट्स में तो वहीं दूसरा योगा में जीता है। Reena Sen Won Gold Medal अभी तक उत्तराखंड के पास एक ही गोल्ड मेडल था। वो वुशु प्रतियोगिता में अचोम तपस ने दिलाए थे। इसके साथ ही उत्तराखंड के खाते में 3 गोल्ड मेडल आ चुके हैं। ऋषिकेश में आयोजित महिला केनाय सलालम सी-1 प्रतियोगिता के नए ओपन असलम प्रतियोगिता में उत्तराखंड की रीना सेन ने मध्य प्रदेश की पल्लवी और आंध्र प्रदेश की भगवती को हराकर यह मेडल जीता। मध्य प्रदेश की पल्लवी को सिल्वर मेडल और आंध्र प्रदेश की चेतना भगवती को ब्रांच मेडल से संतोष करना पड़ा। वहीं, इसके अलावा अल्मोड़ा में चल रहे आर्टिस्टिक योगासना इवेंट में उत्तराखंड ने आज एक गोल्ड मेडल जीता है। योगा के इवेंट में गोल्ड मेडल जीतने वाली टीम में अजय वर्मा, हर्षित भाटी, शशांक शर्मा, प्रियांशु, रोहित यादव शामिल रहे। इसके अलावा उत्तराखंड ने योगासना ट्रेडिशन सिंगल में सिल्वर और ब्रॉन्ज मेडल जीता।