हरिद्वार: 49 सवारी की थी अनुमति, बस में ठूंस-ठूंसकर भरे थे 218 यात्री; पुलिस ने देखा तो उड़ गए होश

श्यामपुर थाना क्षेत्र में पुलिस ने एक ओवरलोडेड बस को सीज कर दिया। बस में 74 सवारियां बैठाई हुई थीं। पुलिस ने बस को सीज कर सवारियों को दूसरे वाहन से भिजवाया।

Share

राजधानी देहरादून से बलिया जा रही एक प्राइवेट आपरेटर की बस को पुलिस ने चंडी घाट पुलिस चौकी पर चेकिंग के दौरान रोक लिया। 49 यात्रियों के लिए पास इस बस में ठूंस-ठूंसकर कुल 74 सवारियां बैठाई हुई थी। 218 Passengers Were Crammed Into The Bus पुलिस ने बस को सीज करते हुए चालक-परिचालक को जमकर फटकार लगाई। साथ ही यात्रियों को भी जागरूक किया। उनको कोई परेशानी न हो, इसके लिए दूसरे वाहन की व्यवस्था भी कराई गई। एसपी सिटी पंकज गैरोला ने बताया कि चोरी छिपे ज्यादा सवारी भरने के कारण होने वाली दुर्घटनाओं को रोकने के लिए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक की ओर से कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं।

श्यामपुर थानाध्यक्ष नितेश शर्मा के नेतृत्व में एक पुलिस टीम ने चौकी चंडी घाट पर यात्री बस को चेकिंग के दौरान रोका। देहरादून से बलिया उत्तर प्रदेश जा रही बस को चेक करने पर 74 सवारियां बैठाने की बात सामने आई। जबकि बस 49 सवारियों में पास थी। निश्चित संख्या से अधिक सवारी भरने पर बस का एमवी एक्ट में चालान कर सीज किया गया। जबकि बस में बैठी सवारियों को उतरवाकर उन्हें जागरूक किया गया कि अपनी जान हथेली पर रखकर यात्रा न करें। इसके बाद अन्य वाहनों से उन्हें बलिया रवाना किया गया।