देहरादून झंडा मेला 2025: 19 मार्च को देश-विदेश से पहुंचेगी संगत, ये रहेगा पूरा कार्यक्रम शेड्यूल

देहरादून का ऐतिहासिक झंडा मेला पंचमी के दिन 19 मार्च से झंडेजी के आरोहण के साथ शुरू हो जाएगा। इस पल के साक्षी बनने के लिए देश विदेश के हजारों संगत पहुंचेगी।

Share

देहरादून का ऐतिहासिक झंडा मेला आगामी 19 मार्च से शुरू होने जा रहा है। श्री दरबार साहिब में ऐतिहासिक झंडे जी के आरोहण के साथ झंडा मेला का शुभारंभ हो जाएगा। Dehradun Flag Fair 2025 झंडा मेला के लिए पंजाब, उत्तर प्रदेश, हरियाणा, हिमांचल प्रदेश और राज्य के विभिन्न हिस्सों से पैदल संगत श्री दरबार साहिब पहुचेंगे। इस दिन सुबह से पुराने झंडेजी को उतारने की प्रक्रिया शुरू होगी। ध्वजदंड पर गिलाफ चढ़ाने की प्रक्रिया और पूजा के बाद शाम तकरीबन पांच बजे दरबार साहिब के सज्जादानशीन देवेन्द्र दास महाराज के सानिध्य में झंडेजी का आरोहण होगा। झंडा मेले के लिए दरबार साहिब में तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है।

मेला प्रशासन के अनुसार, आठ मार्च को पंजाब की पैदल संगत के लिए बिहलौलपुर के महंत वियंतदास के नाम का हुकुमनामा श्रीमहंत देवेंद्र दास महाराज का हस्ताक्षर कराकर बड़ागांव ले जाया जाएगा। इसके बाद 10 मार्च को श्रीमहंत देवेंद्र दास महाराज पैदल संगत के स्वागत के लिए अराईयांवाला प्रस्थान करेंगे। इसके साथ ही अराईयांवाला में श्री झंडे जी को चढ़ाया जाएगा। 19 मार्च को परंपरा के अनुसार श्री झंडे जी का आरोहण होगा। इस दिन सुबह से देर शाम तक दून भक्ति में डूबा रहेगा। 21 मार्च को नगर परिक्रमा होगी। यह श्री दरबार साहिब से शुरू होकर शहरभर में होते हुए श्री दरबार साहिब में विश्राम लेगी। इसके बाद छह अप्रैल को श्री झंडे जी का समापन हो जाएगा।