उत्तराखंड आन्दोलन का इतिहास तथा लोक संस्कृति के विभिन्न आयामों को पाठ्य पुस्तकों में शामिल किए जाने को भी कैबिनेट ने मंजूरी दी। कक्षा 6 से कक्षा 8 तक के लिए पाठ्यचर्या में हमारी विरासत एवं विभूतियां सहायक पुस्तिका के रूप में विकसित/शामिल किये जाने का निर्णय लिया गया है। यह निर्णय सोमवार को मुख्यमंत्री धामी की अध्यक्षता में हुई मंत्रिमंडल की बैठक में लिए गया। मुख्यमंत्री के सचिव शैलेश बगौली ने कहा कि 6 से 8 तक के पाठ्यक्रम में सहायक पुस्तिका के रूप में हमारी विरासत और विभूतियों को शामिल किया जाएग। यह निर्णय उत्तराखंड आंदोलन के इतिहास और इसकी लोक संस्कृति के विभिन्न आयामों को स्कूली पाठ्यक्रमों में शामिल करने की मुख्यमंत्री की घोषणा को पूरा करने की दिशा में कदम बढ़ाया गया है।