उत्तराखंड में 28 पुलिस निरीक्षकों के प्रमोशन, 18 डीएसपी को नई तैनाती, देखें पूरी लिस्ट

उत्तराखण्ड पुलिस मुख्यालय ने विभाग में पुलिस उपाधीक्षक पद पर कुछ बदलाव किए हैं। पुलिस महानिरीक्षक कार्मिक अनंत शंकर ताकवाले ने जिम्मेदारी में बदलाव से जुड़ा यह आदेश जारी किया है।

Share

उत्तराखण्ड पुलिस मुख्यालय ने विभाग में पुलिस उपाधीक्षक पद पर कुछ बदलाव किए हैं। Promotion Of Police Inspectors हाल ही में इंस्पेक्टर से सीओ बने 28 अधिकारियों को पुलिस मुख्यालय ने विभिन्न जिलों और विंग में तैनाती दे दी है। इसके साथ ही 18 सीओ के तबादले भी किए गए हैं। पुलिस महानिरीक्षक कार्मिक अनंत शंकर ताकवाले ने जिम्मेदारी में बदलाव से जुड़ा यह आदेश जारी किया है। आदेश के अनुसार, पुलिस उपाधीक्षकों को रिक्त पद के सापेक्ष स्थानांतरित किया गया है। इसमें 18 पुलिस उपाधीक्षकों को नई तैनाती दी गई है।

नए सीओ को यहां मिली तैनाती

तुषार बोरा को पौड़ी गढ़वाल, त्रिवेंद्र सिंह राणा पौड़ी गढ़वाल, महेश कुमार लखेड़ा को टिहरी, शिशुपाल सिंह नेगी को हरिद्वार, महेश जोशी को नैनीताल, प्रतिमा भट्ट को 46वीं पीएसी, नवीन चंद्र सेमवाल को पुलिस मुख्यालय, संजय चौहान को हरिद्वार, संजय कुमार पांडे को पिथौरागढ़, जीतो कांबोज को पीटीसी नरेंद्र नगर, मदन सिंह बिष्ट को चमोली, राजेंद्र सिंह रावत को विजिलेंस, दौलत राम वर्मा को ऊधमसिंह नगर, गोविंद बल्लभ जोशी को पिथौरागढ़, अजय लाल शाह को बागेश्वर, नारायण सिंह को अल्मोड़ा, रविकांत सेमवाल को रुद्रप्रयाग, जगदीश चंद्र पंत को देहरादून में सीओ ट्रैफिक, जगत सिंह पंवार को उत्तरकाशी, विकास पुंडीर को रुद्रप्रयाग, सुशील रावत को एसडीआरएफ, बिपेंद्र सिंह को 40वीं पीएसी हरिद्वार, मनीष कुमार जस्वाल को पुलिस मुख्यालय, राकेश बिष्ट को हाईकोर्ट सुरक्षा नैनीताल, संजीव तिवारी को मंडलाधिकारी पिथौरागढ़, गोपाल दत्त जोशी को अल्मोड़ा, मनोज केएस असवाल को देहरादून, देवेंद्र सिंह नेगी को उत्तरकाशी तैनाती मिली है।

इन सीओ का हुआ ट्रांसफर

शांतनु पाराशर को हरिद्वार से एसडीआरएफ, अभिनय चौधरी देहरादून से पीटीसी नरेंद्र नगर, आशीष भारद्वाज देहरादून से पुलिस मुख्यालय, अविनाश वर्मा 46वीं पीएसी से हरिद्वार, परवेज अली पिथौरागढ़ से आईआरबी प्रथम, राकेश रावत हरिद्वार से 40वीं पीएसी हरिद्वार, निहारिका सेमवाल हरिद्वार से पौड़ी गढ़वाल, सुरेंद्र सिंह भंडारी उत्तरकाशी से टिहरी, अस्मिता ममगईं टिहरी से सीआईडी मुख्यालय, नितिन लोहानी नैनीताल से बागेश्वर, अंकित कंडारी बागेश्वर से देहरादून, संजय सिंह गर्ब्याल चमोली से 46वीं पीएसी, ऋषिबल्लभ चमोला पुलिस मुख्यालय से एसटीएफ, प्रशांत कुमार पुलिस मुख्यालय से ऊधमसिंह नगर, प्रबोध कुमार घिल्डियाल रुद्रप्रयाग से उत्तराखंड मानवाधिकार, विवेक सिंह कुटियाल पुलिस मुख्यालय से देहरादून, नीरज सेमवाल देहरादून से सीबीसीआईडी सेक्टर देहरादून और सुरेंद्र प्रसाद बलोनी 40वीं पीएसी हरिद्वार से हरिद्वार जिले में ट्रांसफर किए गए हैं।