देहरादून में बुक स्टोरों पर ताबड़तोड़ छापेमारी, महंगी किताबें बेचने पर मुकदमा दर्ज

देहरादून डीएम सविन बंसल के निर्देश पर प्रशासन की टीम ने कई किताबों की दुकानों में छापेमारी की। कई स्कूलों में किताबों के कवर बदलकर कमाई का खेल चल रहा था।

Share

देहरादून में लंबे वक्त से जिलाधिकारी सविन बंसल को किताब विक्रेताओं की अनियमितताओं की सूचना मिल रही थी। जिसके बाद उन्होंने इस पर कार्रवाई करने के निर्देश दिए। डीएम बंसल के निर्देश पर सिटी मजिस्ट्रेट और तीन एसडीएम की चार टीमों ने अलग-अलग दुकानों पर छापेमारी की। छापेमारी के दौरान बिल समेत कई खामियां पाई गई। जिन दुकानों में खामियां मिली, उनकी बिल बुक जब्त कर ली गई है। वहीं, तीन दुकानों के खिलाफ प्राथमिकी भी दर्ज की गई है। छापेमारी करने वाली टीम ने यूनिवर्सल बुक डिपो, नेशनल बुक डिपो, ब्रदर पुस्तक भंडार पर संगीन धाराओं में प्राथमिकी दर्ज की है। साथ ही स्टॉक, बिल बुक आदि जब्त कर ली है।

समय-समय पर देहरादून के प्राइवेट स्कूलों में एडमिशन लेने वाले स्टूडेंट्स पर यूनिफॉर्म, किताबें और स्टेशनरी खरीदने के लिए दबाव डालने की शिकायतें मिल रही थीं। वहीं बुक स्टोर मालिकों की अनियमितताओं की सूचना भी मिल रही थी। स्कूल संचालक कॉपी किताबों की खरीद निर्धारित दुकानों से करने के लिए दबाव बना रहे हैं। दुकानदार भी मनमाने दाम पर किताब कॉपियों का सेट बेच रहे हैं। अभिभावकों को किताबें देने के बाद बिल नहीं दिए जाते हैं। कई दुकानदार किताबों को स्टॉक करके बड़ी मात्रा में रख रहे हैं। शिकायतों का संज्ञान लेते हुए जिला प्रशासन की टीम द्वारा छापेमारी की गई, जिसमें कुछ बुक स्टोर मालिक जीएसटी चोरी करने से लेकर बिना बार कोड के किताबों की बिक्री करते पाए गए। ऐसे बुक स्टोर संचालकों पर मुकदमा दर्ज किया गया है।