Ghibli के रंग में मुख्यमंत्री धामी: अपनी मां और पीएम मोदी के साथ की इमेज की शेयर

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री धामी भी इस Ghibli ट्रेंड से खुद को बचा नहीं पाए। शेयर फोटो हाल ही में संपन्न हुए प्रयागराज महाकुंभ 2025 की हैं। फोटो में सीएम पु्ष्कर सिंह धामी के साथ उनकी मां हैं।

Share

सोशल मीडिया पर इस समय Ghibli स्टाइल का इमेज सेंसेशन बना हुआ है। हर कोई इस ट्रेंड का इस्तेमाल कर अपनी तस्वीरें विभिन्न सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर शेयर कर रहा है। CM Dhami Ghibli Image यहां तक फिल्म और क्रिकेट स्टार से लेकर राजनेता भी घिबली इमेज के दीवाने हो गए हैं। उत्तराखंड के मुख्यमंत्री धामी भी इस Ghibli ट्रेंड से खुद को बचा नहीं पाए। शेयर फोटो हाल ही में संपन्न हुए प्रयागराज महाकुंभ 2025 की हैं। फोटो में सीएम पु्ष्कर सिंह धामी के साथ उनकी मां हैं। फोटो में सीएम धामी अपनी मां को महाकुंभ में पुण्य स्नान करा रहे हैं। इसके साथ ही सीएम पुष्कर सिंह धामी ने पीएम मोदी के साथ ही फोटो भी शेयर की है। जिसके नीचे सीएम धामी ने Ghibli कैप्सन भी लिखा है। बता दें कि ओपन एआई के चैटजीपीटी 4O में झिबली(Ghibli) स्टाइल की इमेज जेनरेशन फीचर की लोकप्रियता काफी ज्यादा बढ़ गई है। सोशल मीडिया पर यूजर्स अपनी साधारण तस्वीरों को ड्रीम-लाइक एनीमे पोर्ट्रेट्स में बदलकर शेयर कर रहे हैं।