उत्तराखंड चारधाम की यात्रा 30 अप्रैल को गंगोत्री और यमुनोत्री धाम के कपाट खुलने के साथ ही शुरू होने जा रही है। जिसकी तैयारियों में संबंधित विभाग जुटे हुए हैं। चारधाम यात्रा के लिए श्रद्धालुओं की रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। Chardham Yatra Registration ऑनलाइन पंजीकरण शुरू होने के चार दिन के भीतर ही 6,07,368 श्रद्धालुओं ने पंजीकरण कराया है। चारधाम यात्रा में सबसे ज्यादा पंजीकरण केदारनाथ धाम के लिए कराए गए हैं। केदारनाथ धाम के लिए रविवार शाम 5 बजे तक 1,95,709 श्रद्धालुओं ने पंजीकरण कराया है, जबकि बद्रीनाथ धाम के लिए 1,82,377 ऑनलाइन पंजीकरण कराए गए हैं। ऑनलाइन पंजीकरण ज्यादातर वेब पोर्टल पर ही हो रहे हैं।
उत्तराखंड चारधाम यात्रा जाने के लिए धामी सरकार ने ऑनलाइन और ऑफलाइन रजिस्ट्रेशन को अनिवार्य किया है। registrationandtouristcare.uk.gov.in पर जाकर भी भक्तजन रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं। इसके अलावा, मोबाइल ऐप से भी चारधाम रजिस्ट्रेशन की सुविधा उपलब्ध है। touristcareuttarakhand पर भी पंजीकरण कराया जा सकेगा। हेलीकॉप्टर यात्रा के लिए हेली टिकट heliyatra.irctc.co.in पर बुक होंगे और इसकी बुकिंग अप्रैल पहले सप्ताह में शुरू होने की संभावना है। केदारनाथ धाम के कपाट 2 मई को खोले जाएंगे, जबकि चमोली जिले में स्थित बदरीनाथ धाम के कपाट 4 मई को खुलेंगे। उत्तरकाशी जिले में स्थित गंगोत्री और यमुनोत्री धामों के कपाट 30 अप्रैल को दर्शनार्थ खोले जाएंगे, जबकि श्री हेमकुंड साहिब के कपाट 25 मई को खुलेंगे।