अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान ऋषिकेश के जनसंपर्क अधिकारी और परिवार को सोशल मीडिया पर एक युवक ने जान से मारने की धमकी दी है। Rishikesh AIIMS PRO इस मामले में एम्स पीआरओ ने ऋषिकेश कोतवाली में संबंधित युवक के खिलाफ तहरीर दी है। ऋषिकेश एम्स पीआरओ हरीश मोहन थपलियाल को संदीप शर्मा नाम के युवक ने सोशल मीडिया पर अभद्र भाषा का प्रयोग करते हुए धमकी दी है। यह मामला संज्ञान में आते ही उन्होंने पुलिस से संपर्क कर सारी जानकारी साझा की।
एम्स पीआरओ हरीश मोहन थपलियाल ने बताया कि सोशल मीडिया पर एम्स संबंधित खबर की एक पोस्ट पर संदीप शर्मा नाम के युवक ने एक के बाद एक कमेंट करते हुए मुझे और मेरे परिवार को लेकर अभद्र भाषा का प्रयोग करते हुए जान से मारने की धमकी दी है। थपलियाल ने बताया की इस मामले में संदीप शर्मा के नाम से पुलिस को लिखित शिकायत कर दी है। उन्होंने कहा कि ऐसे लोग पर पुलिस कठोर कार्यवाही करे ताकि मैं और मेरा परिवार सुरक्षित महसूस कर सकें।