विश्व हिंदू परिषद की फायर ब्रांड नेता साध्वी प्राची ने इस बार पुरुषों को लेकर एक बड़ा बयान दिया है। जिसमें उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह से पुरुषों के लिए महिलाओं के जैसा पुरुष आयोग बनाने की मांग उठाई है। VHP Leader Sadhvi Prachi Demanded उनका कहना है कि पिछले सालों में पुरुषों का उत्पीड़न महिलाओं से ज्यादा देखा जा रहा है। ऐसे में देश को जरूरत है कि महिलाओं के जैसा ही एक पुरुष आयोग भी बने। साध्वी प्राची ने कहा कि जिसे तरह से पुरुषों का उत्पीड़न बढ़ रहा है अब समय आ गया है कि उनकी भी सुरक्षा सुनिश्चित की जाए। हरिद्वार स्थित अपने आश्रम में मीडिया से बात करते हुए साध्वी प्राची ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह से आग्रह किया कि जिस तरह महिलाओं की सुरक्षा और अधिकारों के लिए महिला आयोग का गठन किया गया है, उसी तरह पुरुषों के अधिकारों की रक्षा के लिए भी एक पुरुष आयोग बनाया जाए।
देश में अब लगातार पुरुष आयोग की मांग उठने लगी है हाल ही में वकील महेश कुमार तिवारी ने सुप्रीम कोर्ट में एक याचिका दायर की, जिसमें घरेलू हिंसा के शिकार विवाहित पुरुषों की आत्महत्या जैसे मामलों से निपटने के लिए गाइडलाइन बनाने की मांग की गई। इस याचिका में 2021 में प्रकाशित NCRB की रिपोर्ट का हवाला देते हुए कहा गया कि साल 2020 में देश भर में 1,64,033 लोगों ने आत्महत्या की, जिनमें से 81,063 विवाहित पुरुष और 28,680 विवाहित महिलाएं थीं। इसमें इस बात का भी जिक्र किया गया कि 33.2 प्रतिशत पुरुषों ने पारिवारिक समस्याओं और 4.8 प्रतिशत ने विवाह संबंधी कारणों से परेशान होकर अपनी जान दे दी। 4साध्वी प्राची के इस बयान के बाद राष्ट्रीय पुरुष आयोग की मांग को और बल मिल सकता है।