हरिद्वार जिले से खानपुर से निर्दलीय विधायक उमेश कुमार के कैंप कार्यालय पर एक बार फिर फायरिंग की गई है। यह घटना 27 फरवरी की सुबह करीब 3:00 बजे की बताई जा रही है, जब दो नकाबपोश हमलावरों ने कार्यालय पर गोलियां चलाईं। Firing On Khapur MLA Umesh Office इस पूरी घटना का एक सीसीटीवी वीडियो भी सामने आया है, जिसमें हमलावरों को फायरिंग करते हुए देखा जा सकता है। इस मामले में विधायक उमेश कुमार के निजी सहायक जुबैर काजमी ने पुलिस को तहरीर दी है। अब फायरिंग मामले में एसएसपी हरिद्वार ने रुड़की सिविल लाइन कोतवाली के एसएसआई और एक दारोगा पर कार्रवाई की है। दरअसल एसएसपी प्रमेंद्र डोबाल ने उच्चाधिकारियों को समय से सूचना न देने पर रुड़की कोतवाली के एसएसआई को लाइन हाजिर और एक दारोगा को सस्पेंड कर दिया है।
बता दें कि, इससे पहले बीती 26 जनवरी को पूर्व विधायक कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन ने विधायक उमेश कुमार के कैम्प कार्यालय पर फायरिंग की थी। इस मामले में पुलिस ने 26 जनवरी को ही कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन को गिरफ्तार कर लिया था। 27 जनवरी से कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन जेल में बंद है। फिलहाल चैंपियन की तबीयत सही नहीं है। फिर फायरिंग होने के बाद एसपी ने सख्त कार्यवाही की है। रुड़की कोतवाली के वरिष्ठ उपनिरीक्षक धर्मेंद्र राठी को लाइन हाजिर कर दिया है। इसी के साथ उन्होंने उपनिरीक्षक राजीव उनियाल को भी तत्काल निलंबित कर दिया है।