उत्तराखंड में जहां भारी बारिश का सिलसिला जारी है और नदियां उफान पर हैं, वहीं रात करीब 9 बजे राज्य के चमोली में 3.5 तीव्रता का भूकंप आया। Earthquake in Chamoli भूकंप से किसी नुकसान की सूचना नहीं है। राज्य में बारिश का क्रम जारी है। नदियों में बाढ़ आ गई है। एसडीआरएफ की टीमें बचाव कार्य में जुटी हैं। राज्य में कई जिलों में 10 जुलाई तक भारी बारिश होने की संभावना है। इसको लेकर अलर्ट जारी किया गया है। राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र के मुताबिक, चमोली में 3.5 तीव्रता का भूकंप आया। हालांकि इससे किसी प्रकार की हानि का कोई अपडेट नहीं है। जिसका केंद्र पृथ्वी से 5 किलोमीटर नीचे रहा। भूकंप के झटके केंद्र से उत्तर पूर्व की दिशा में 79.45 किलोमीटर दूर तक महसूस किए गए। उत्तराखंड का अधिकतर क्षेत्र भूकंप के जोन 4 और 5 में आता है जो बेहद संवेदनशील है। उत्तराखंड का उत्तरकाशी जिला भूकंप के जोन 5 में आता है। यहां अक्सर भूकंप के झटके आते हैं। उत्तराखंड में भविष्य में कभी भी कोई बड़ा भूकंप आ सकता है, इसका भी अंदेशा वैज्ञानिक कई बार जता चुके हैं।