उत्तराखंड कांग्रेस ने बागियों के खिलाफ की कार्यवाही, 6 साल के लिए निष्कासित, देखें लिस्ट

उत्तराखण्ड कांग्रेस के निकाय चुनाव में पार्टी प्रत्याशी के खिलाफ बागी उम्मीदवार के रूप में चुनाव लड़ने वाले कांग्रेसजनों व पार्टी विरोधी गतिविधियों में संलिप्त पार्टी नेताओं को 6 साल के लिए निष्कासित किया है।

Share

उत्तराखण्ड कांग्रेस कमेटी द्वारा नगर निकाय चुनाव में विभिन्न नगर निगम, नगर पालिका एवं नगर पंचायत क्षेत्रों में पार्टी प्रत्याशी के खिलाफ बागी उम्मीदवार के रूप में चुनाव लडने Uttarakhand Congress Big Action वाले कांग्रेसजनों एवं पार्टी विरोधी गतिविधियों में संलिप्त पार्टी नेताओं को तत्काल प्रभाव से कांग्रेस पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से 6 साल के लिए निष्कासित किया गया है। इसके साथ ही प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष करन माहरा ने पिथौरागढ़ के विधायक मयूख महर के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई के लिए केन्द्रीय नेतृत्व से आग्रह किया गया है। बता दें पिथौरागढ़ के विधायक मयूख महर निर्दलीय प्रत्याशी के लिए प्रचार कर रहे हैं। साथ ही खुले तौर पर कांग्रेस के मेयर प्रत्याशी के खिलाफ वोट मांग रहे हैं।

कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा ने जिला और महानगर कमेटियों के अध्यक्षों के अनुरोध पर यह फैसला लिया है। रुड़की में मेयर पद के खिलाफ अपनी पत्नी को बागी के रूप में चुनाव लड़ा रहे पूर्व मेयर यशपाल राणा, रुद्रप्रयाग से बागी उम्मीदवार संतोष राणा, कुकीमत से महिला बागी उम्मीदवार कुब्जा, नगर पालिका बागेश्वर से कवि जोशी, कोटद्वार से निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर चुनाव लड़ रहे पूर्व सैनिक प्रकोष्ठ के उपाध्यक्ष महेंद्र पाल सिंह रावत के साथ ही ऋषिकेश नगर निगम से बागी उम्मीदवार दिनेश चंद्र मास्टर और महेंद्र सिंह को पार्टी से निष्कासित कर दिया है। इसके अलावा चमोली के गौचर से सुनील पंवार, कर्णप्रयाग से गजपाल लाल, अनिल कुमार और अनीता देवी, गैरसैंण से पुष्कर रावत, पीपलकोटी से आरती नवानी, नगर पालिका चंबा से प्रीति, घनसाली से विनोद लाल, नगर पालिका टिहरी से भगत सिंह के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई करते हुए तत्काल प्रभाव से निष्कासित कर दिया है।