उत्तराखंड में बदल रहा मौसम का मिजाज, समय से पहले अलविदा कह रही ठंड; मैदानी क्षेत्रों में कोहरे ने दी राहत

Share

उत्तराखंड में सोमवार को मौसम पूरी तरह साफ रहने की उम्मीद है। उधर राज्य में मैदानी जिलों को भी कोहरे से राहत मिलेगी। Uttarakhand Today Weather Update मौसम विभाग ने प्रदेश भर में कहीं भी भारी बारिश या बर्फबारी की संभावना नहीं जताई है। साथ ही पर्वतीय जनपदों में पाले को लेकर कोई चेतावनी नहीं जारी की गई है। शुष्क मौसम और चटख धूप से दून समेत ज्यादातर क्षेत्रों में तापमान चढ़ने लगा है। दून में अधिकतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस के पार पहुंच गया है। जिससे समय से पहले ठंड की विदाई होने लगी है। स्थित है कि पिछले कुछ दिनों से लगातार तेज धूप के कारण राज्य के कई जिलों में अधिकतम तापमान में बढ़ोतरी रिकॉर्ड की गई है।

फरवरी का दूसरा सप्ताह भी पूरा नहीं हुआ और पारे में तेजी से इजाफा होने लगा है। ज्यादातर क्षेत्रों में अधिकतम तापमान में दो से चार डिग्री सेल्सियस तक की वृद्धि हो गई है। वर्ष 2020 के बाद यह पहला अवसर है, जब 15 फरवरी से पहले ही तापमान 25 डिग्री सेल्सियस पर पहुंच गया। इसके अलावा पर्वतीय जनपदों में भी मौसम के साफ रहने के कारण पाला नहीं पड़ने की उम्मीद है। जिससे ना केवल यात्री बल्कि किसानों को भी राहत मिलेगी। खास बात यह है कि मौसम की साफ रहने और अच्छी धूप निकलने के कारण प्रदेश भर में तापमान सामान्य के करीब ही रहेगा। राज्य में अधिकतम तापमान के अलावा न्यूनतम तापमान में भी बढ़ोतरी की उम्मीद है, यानी प्रदेशवासियों को ना केवल दिन के समय बल्कि रात में भी ठंड से कुछ राहत मिलेगी।