इसजादे की हनक ने ले डूबी थार…लोग हंसने लगे अरे पैदल हो गए यार !
न पुल था और नही रास्ता…पानी में चलाने निकल पड़े थे कार…हो गई बेकार !
कार को समझ बैठे नाव…पानी में जब फंसे तो बचाओ बचाओ
2013 में एक फिल्म आई थी धूम थ्री..इस फिल्म में एक्टर अमिर खान बाइक लेकर नदी में कूद पड़े थे…लेकिन अब उत्तराखंड में भी कुछ ऐसा ही रहा है…लेकिन यहां बाइक नहीं है…बल्कि बाइक की जगह थार की पानी में कूदा दी गई है…मालूम तो ऐसा पड़ता है कि..जिसकी थार है उसे कंपनी का विज्ञापन ज्यादा पसंद आ गया है….शायद इसिलिए थार को पानी में दौड़ाने की कोशिश हो रही थी…जो भी देखा इस नजारे को देखता ही रह गया…लोग सोच रहे हैं कि..आखिरकार आज कल लोगों को हो क्या गया है…कोई हेलीकॉप्टर को सड़क पर उतार दे रहा है..हालही में केदारनाथ का वीडियो तो आपने देखा ही होगा..तो टिहरी में तौरकर कोई 15 किलोमीटर की दूरी तय करले रहा है…लेकिन अब इस तस्वीर ने तो पूरी तरह से चिंता में डाल दिया है…थार को नदी में चलाने का ख्याल ड्राइवर के मन में कैसे आया…थार (THAR) कोई बोट तो है नहीं…सड़क पर चलने वाली गाड़ी पानी मे कैसे चलेगी..भला इसके बारे में तो सोच लेते…लेकिन कौन समझाए…अब नतीजा जो है वो आपके सामने है….लेकिन इस वीडियो के पीछे की स्टोरी कुछ अलग है..ऐसा क्यों किया गया…और जो थार का मालिक है उसके मन में ऐसा क्या सूझा…जो इतनी महंगी कार को नदी में उतार दिया…आस पास कोई पुल भी नहीं है न ही कोई रास्ता कि हादसे की वजह से ऐसा हो गया हो…बल्कि सीधे सीधे साफ साफ क्लीयर है कि..ये जानबूझकर किया जा रहा था…लेकिन ऐसा करने वाले को नहीं पता था कि..जब बुरे दिन शुरू होते हैं तो ऐसे ही करतब देखने को मिलते हैं…और इन्ही वजहों से ऐसा हो जाता है…अब जरा रइसजादे के बारे में भी जा लिजिए…की उनको क्या सूझी को कार को नदी में लेकर निकल पड़े….तो अगले एक मिनट तक आप हमारे साथ बने रहिए…हम बताते हैं कि…पूरा का पूरा माजरा क्या है….
उत्तराखंड…ऐसा राज्य जहां पर्यटक पूरे 12 महीने आते औऱ जाते रहते हैं…कुछ पर्यटक अजीब सी हरकत कर बैठते हैं…जो उनकी जान पर भारी पड़ जाती है…इन जनाब के साथ भी कुछ ऐसा ही हुआ है…कार से अब पैदल हो गए….वीडियो में देखने से साफ पता चलता है कि..वहां से कोई कार जा ही नहीं सकती थी…लेकिन इनको भला कौन समझाता…रइसजादे जो ठहरे थे…नदी के आस पास भी लोग दिख रहे हैं…जो इनके इस खेल को देख रहे थे…लेकिन बाद में जो हुआ हैरान और परेशान करने वाला था…पौड़ी गढ़वाल के रहने वाले 3 लड़के दिल्ली-एनसीआर में रह रहे हैं…. यहां से उन्होंने अपनी थार उठाई और उत्तराखंड घूमने चले आए…. घूमते घूमते लड़के अल्मोड़ा पहुंचे….. यहां उन्होंने अपनी थार (THAR) को रामगंगा नदी में उतार दी…..। इन लड़कों के सिर पर थार से रामगंगा नदी को पार करने की हनक सवार हो गई….बस फिर क्या था…..जब मुश्किल में जान फंसी तो बचाओ बचाओ चिल्लाने लगे….पुलिस आई और किसी तरह से लड़कों का रेस्क्यू ऑपरेशन किया गया….उन्होंने अपनी थार को रामगंगा में उतार तो दिया लेकिन भूल गए कि नदी का बहाव तेज है…. अचानक उनकी थार पत्ते की तरह नदी में बहने लगी…… मौके पर चीख पुकार मच गई….. किस्मत ये रही कि थार नदी में एक बड़े पत्थर पर अटक गई…. मौके पर पुलिस के जवानों ने कड़ी मशक्कत के बाद उन सभी की जान बचा ली…जब मुश्किल में जान फंसी तो बचाओ बचाओ चिल्लाने लगे…. पुलिस आई और किसी तरह से लड़कों का रेस्क्यू ऑपरेशन किया गया..