रुद्रप्रयाग जिले के केदारनाथ विधानसभा क्षेत्र में सड़क निर्माण में लगे एक नेपाली मजदूर पर मलबा गिरने से मौत हो गई। Laborer died due to falling debris मामले में प्रशासन ने ठेकेदार के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर दिया है। सुरक्षा इंतजाम को ताक पर रखकर देर रात कार्य कराने पर प्रशासन ने लोनिवि को कड़ी फटकार लगाई है। काकड़ागाड़ से कुंड के बीच यह मार्ग रुद्रप्रयाग-गौरीकुंड हाईवे के ठीक ऊपर से गुजर रहा है। सड़क के मलबे से हाइवे भी एक वर्ष से बार-बार प्रभावित हो रहा है।
निर्माणाधीन मार्ग की कटिंग के दौरान मलबा गिरने से एक नेपाली मजदूर (56) भक्त बहादुर की मौत हो गई। सूचना पर जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी टीम सहित मौके पर पहुंचे तो पाया कि ठेकेदार की ओर से बिना उचित प्रकाश व्यवस्था के सड़क का काम कराया जा रहा है। साथ ही सुरक्षा के कोई इंतजाम नहीं है। जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी ने डीएम को सूचना दी। इस पर जिलाधिकारी ने ठेकेदार के खिलाफ कानूनी कार्रवाई के निर्देश दिए। जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी नंदन सिंह रजवार ने ठेकेदार यशवंत सिंह नेगी के खिलाफ ऊखीमठ पुलिस थाना में मुकदमा दर्ज कराया।