मुख्यमंत्री धामी ने अधिकारियों को दिए निर्देश, चलाई जाएगी ‘फिट इंडिया, फिट उत्तराखंड’ मुहिम

मुख्यमंत्री पुष्कर धामी ने कहा कि राज्य भी तभी आर्थिक रूप से मजबूत होगा, जब यहां के लोग स्वस्थ रहेंगे। इसलिए इस दिशा में पीएम मोदी के मंत्र को अपनाते हुए लोगों को सेहत के प्रति जागरूक करने का एक बड़ा अभियान चलाने जा रहे हैं।

Share

सीएम धामी ने शासकीय आवास पर उच्चाधिकारियों के साथ बैठक कर प्रधानमंत्री मोदी के फिट इंडिया संकल्प को साकार करने के लिए ठोस कार्ययोजना तैयार करने के निर्देश दिए। Fit India Fit Uttarakhand Campaign पहाड़ी राज्य में भी मोटापा लोगों को बीमार बना रहा है। जिसे देखते हुए धामी सरकार मोटापे के खिलाफ अभियान चलाने जा रही है। जिसके तहत ‘फिट इंडिया, फिट उत्तराखंड’ मुहिम शुरू की जा रही है। स्वास्थ्य जागरूकता से जुड़े मौजूदा प्रयासों को और अधिक प्रभावी बनाया जाए एवं इस अभियान में खिलाड़ियों को भी सक्रिय रूप से जोड़ा जाए। इसके साथ ही सीएम धामी ने रजत जयंती वर्ष के अवसर पर ड्रग्स फ्री उत्तराखंड संकल्प को सिद्धि तक पहुंचाने के लिए अभियान को तेज करने, ड्रग्स तस्करी पर सख्त कार्रवाई करने, एवं समाज में व्यापक जागरूकता फैलाने के लिए भी अधिकारियों को निर्देश दिए।

हाल में ही पीएम मोदी जब 38वें नेशनल गेम्स के उद्घाटन मौके पर उत्तराखंड पहुंचे थे, तब उन्होंने खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए फिटनेस को लेकर कई बातें कही थी। पीएम मोदी ने मोटापे के खिलाफ जागरूकता बढ़ाने का आह्वान किया था। इस अभियान के तहत राज्य सरकार उत्तराखंड के खिलाड़ियों, पूर्व फौजी और सेहत के प्रति कम कर रहे जानकारों का सहारा लेगी। प्रदेश के अलग-अलग इलाकों के स्कूल, कॉलेजों में नुक्कड़ सभाओं के जरिए लोगों को सेहत के प्रति जागरूक किया जाएगा। इसके साथ ही लोगों को ये भी बताया जाएगा कि खान-पान और रूटीन लाइफ में क्या-क्या करना चाहिए? एक बड़े अभियान के तहत लोगों को जागरूक करने के लिए राज्य सरकार तहसील स्तर, ब्लॉक स्तर और जिला स्तर पर इसकी योजना तैयार कर रही है। मुख्यमंत्री पुष्कर धामी ने कहा कि राज्य भी तभी आर्थिक रूप से मजबूत होगा, जब यहां के लोग स्वस्थ रहेंगे।